हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट Hindi Learnings पर। दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर शिक्षा से जुड़े हुए लेख पढ़ने को मिलते हैं क्योंकि हमारी इस वेबसाइट का लक्ष्य है लोगों को घर बैठे अच्छी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कराना। अगर आप इस वेबसाइट पर दिए गए लेख को सही ढंग से पढ़ते हैं तो आपको किसी भी एग्जाम में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आज के इस लेख में हम हास्य रस किसे कहते हैं के बारे में जानते है।
हास्य रस किसे कहते हैं
हास्य रस: जहां कुछ अजीब स्थितियों या परिस्थितियों के कारण हास्य उत्पन्न होता है, उसे हास्य रस कहते हैं इसकी स्थायी भावना कम हो जाती है। इसके अंतर्गत वाणी, वेशभूषा आदि की विकृति देखकर मन में जो हास्य भाव उत्पन्न होता है, वह हास्य की उत्पत्ति की ओर ले जाता है, उसको ही हास्य रस कहते हैं।
भरतमुनि ने कहा है कि ‘हास’ दूसरों के प्रयासों की नकल से उत्पन्न होता है, और इसे स्मिता, हास और अतिहसीता द्वारा व्यक्त किया जाता है।
“स्मितासतिहसितरभिनेः भरत ने त्रिगुणात्मक हानि के बारे में जो उल्लेख किया है, उसे ‘अपमान’ के भेद के रूप में स्थायी नहीं माना जाना चाहिए।
‘हास’ किसे कहते हैं
जिसकी वाणी और अंगो आदि के विकारों को देखकर उत्पन्न होता है और जिसका नाम चलना है उसे हास्य कहा जाता है।
हास्य रस के कुछ उदाहरण
1.विंध्य के वासी उदासी तपोव्रत धारी महा बिनु नारि दुखारे,
गौतमतीय तरी तुलसी सो कथा सुनि भे मुनिवृन्द सुखारे।
2. है है शिला सब चंद्र मुखी परसे पद मंजुल कंज तिहारे,
कीन्हीं भली रघुनायक जू कंरूणा करि कानन कौ पग धारे।
3. अत्तुं वांछति वाहनं गणपते राखुं क्षुधार्त: फणी तं च क्रौंचपते: शिखी च गिरिजा सिंहोऽपिनागानर्न।
गौरी जह्रुसुतामसूयसि कलानार्थ कपालाननो निविं्वष्ण: स पयौ कुटुम्बकलहादीशोऽपिहालाहलम्।।
हास्य रस के बारे में आप इस तरह भी जान सकते हैं
हास्य रस का स्थाई भाव हास और विभाव आचार, व्यवहार केशविन्यास नाम तथा अर्थ आदि की विकृति होती है ओष्ठ-दंशन, नासा-कपोल स्पन्दन, आँखों के सिकुड़ने, स्वेद, पार्श्वग्रहण आदि अनुभावों के द्वारा इसके अभिनय का निर्देश किया गया है, तथा व्यभिचारी भाव आलस्य, अवहित्य (अपना भाव छिपाना), तन्द्रा, निन्द्रा, स्वप्न, प्रबोध, असूया ये सभी हास्य रस ही माने जाते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने हास्य रस किसे कहते हैं के बारे में जाना हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा हास्य रस किसे कहते हैं के बारे में जो जानकारी दी गयी है वो आपको समझ में आ गयी होगी अगर आप ऐसे ही हिंदी व्याकरण में कोई और प्रश्न जानना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट्स में जरुर लिखकर भेजे हम उस विषय पर भी आर्टिकल जरुर लिखेगे हमारे साथ इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहने के लिए आप धन्यवाद।