नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का अपनी बेबसाइट Hindi Learnings पर। दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर शिक्षा से जुड़े हुए लेख पढ़ने को मिलते हैं क्योंकि हमारी इस वेबसाइट का लक्ष्य है लोगों को घर बैठे अच्छी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कराना। अगर आप इस वेबसाइट पर दिए गए लेख को सही ढंग से पढ़ते हैं तो आपको किसी भी एग्जाम में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा दोस्तों आज के इस लेख में हम मुहावरा किसे कहते हैं के बारे में जानेंगे।
मुहावरा किसे कहते हैं
जब एक वाक्यांश सामान्य अर्थ के अलावा एक विशेष अर्थ प्रकट करता है। तो उसे हम मुहावरा कहते हैं। अथवा वह शब्द जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विशेष अर्थ का प्रतीत करता हो, तो वो मुहावरा कहलाता है। मुहावरा एक अरबी शब्द है। जिसका अर्थ है “अभ्यास”। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुहावरा को वाक्यांश भी कहा जाता है।
मुहावरों के विशेषता या लक्षण- मुहावरे कभी भी वाक्य से बाहर नहीं जाते। उदाहरण के लिए, ‘आँखें खोलना’ इसमें कोई विशेष अर्थ प्रकट नहीं किया। इसके विपरीत यदि कोई कहे कि कोई व्यक्ति ठोकर खाकर ही आंखें खोलता है तो इस वाक्य के अर्थ में लाक्षणिकता, शान, चमत्कार आदि का उदय हुआ है।
मुहावरों का अर्थ संदर्भ के अनुसार होता है। मुहावरों का वास्तविक रूप कभी नहीं बदलता, जैसे ‘कमर कसना’ के स्थान पर ‘कमर कसना’ का प्रयोग नहीं किया जा सकता। हिंदी के अधिकांश मुहावरे का अर्थ हमारे शरीर के कई अंगों से होता है।
हिंदी के कुछ लोकप्रिय मुहावरे
मुहावरा– अंग टुटना (थकान का दर्द)
मुहावरे का अर्थ– इतनी मेहनत करनी पड़ी कि आज अंग टूट रहा हैं।
मुहावरा– अंगारों पर पैर रखना (जानबूझकर हानिकारक कार्य करना)
मुहावरे का अर्थ– अपने पिता के इकलौते पुत्र होने के नाते इस तरह अंगारों पर पैर न रखना
मुहावरा– अंगारों पर लौटना (दुख सहना)
मुहावरे का अर्थ– अपनी प्रगति देखते ही वह अंगारों की ओर लौटने लगा। मैं जीवन भर अंगारों की ओर लौटता रहा हूं।
मुहावरा– अंगूठा दिखाना (समय पर धोखा देना)
मुहावरे का अर्थ– मेरा काम हो गया लेकिन तुमने जरूरत पड़ने पर मुझे अपना अंगूठा दिखाया।
मुहावरा– अंचारा पासराना (भीख माँगना,)
मुहावरे का अर्थ– हे देवी, मैंने अपने बीमार बेटे के लिए अंचार फैलाया। उसे आशीर्वाद दें माँ
मुहावरा का उपयोग
मुहावरे के प्रयोग से भाषा में सहजता, सरलता, रमणीयता और प्रवाह की रचना होती है। ये विचारों या भावनाओं को व्यक्त करने में बहुत मदद करते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको मुहावरा किसे कहते हैं के बारे में जानकारी दी है हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा मुहावरा किसे कहते हैं के बारे में जो जानकारी दी गयी है वो आपको समझ में आ गयी होगी अगर आप ऐसे ही हिंदी व्याकरण में कोई और प्रश्न जानना चाहते हैं है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। और साथ आप किस विषय पर आर्टिकल पढना चहाते है हमे कमेंट्स बॉक्स में जरुर लिखकर बताये इस लेख के साथ आखिर तक बने रहने के लिए आप का धन्यवाद।